सोमवार को बद्दी पहुंची संघर्ष युवा रोजगार यात्रा राम कुमार को जीते तो मिलगे मंत्री पद – विक्रमादित्य

सचिन बैंसल
कांग्रेस की संघर्ष युवा रोजगार यात्रा बद्दी पहुंची। बद्दी में रेड लाईट चौक से लेकर बद्दी के लेबर चौक के समीप बने कांग्रेस भवन तक पैदल यात्रा निकाली। इस दौरान शिमला ग्रामीण से विधायक और संघर्ष युवा रोजगार यात्रा के समन्वयक विक्रमादित्य सिंह, दून के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव चौधरी मदन लाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, यूथ अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता, पार्षद सुरजीत चौधरी, इंटक बीबीएन के अध्यक्ष संजीव कुंडलस, पूर्व अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, बीडीसी सदस्य रामरतन चौधरी यात्रा में पहली पहली पंक्ति में शामिल रहे।
काग्रेस कार्यलय में आयोजित जन सभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएंगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने के साथ साथ उन्हें नशे से मुक्त किया जाएगा। सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई जनाधार नहीं है। पंजाब में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई जिसके चलते उप चुनाव में आप को हार का मुंह देखना पड़ा।

सरकार बनने पर पहले बजट में होंगे सात सौ करोड़ पारित
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस की ओर से सात सौ करोड़ रुपये का बजट पारित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में युवाओं को ब्याज फ्री लोन देंगे। इसी के साथ बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। पांच साल में पांच लाख युवाओं को नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में राजा वीरभद्र सिंह ने करोड़ों रुपए का विकास रामकुमार के माध्यम से कराया है ।उन्होंने कहा कि अगर इस बार रामकुमार जीते तो कैबिनेट में आपको नजर आएंगे।
इस मौके पर दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि दून के भाजपा कार्यालय में विकास कार्य ठप पड़े है। स्थानीय विधायक विकास करने के दावे कर रहे है। उन्होंने विकास कार्य का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने भाजपा नेता के बेटे पर उद्योगपतियों से फिरौती लेने का भी आरोप लगाया है।

बॉक्स
रैली को संबोधित करते हुए दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास अपना तो कोई भी नेता नहीं है जो उनके पुराने नेता है वह 977 से सिर्फ पार्टी की मीटिंग ओं में टाट पट्टी इक्कठे करते आ रहे हैं । अगर कुर्सी की बात की जाए तो आज भी कुर्सी के ऊपर जो बैठे हैं वह कांग्रेस के बागी है । उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपना कोई भी नेता नहीं बचा है । मौजूदा विधायक की बात करें तो परमजीत सिंह पम्मी भी काग्रेस से गये है ।उन्होंने कहा कि आज जो नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है वह भी एक कांग्रेसी है जिसको लालच देकर भाजपा में शामिल कर लिया गयक है ।उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपना नेता लाए उसके बाद उनसे बात करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button