सैनधार के फौजी ने भारतीय सेना में बढ़ाया हिमाचल का मान, ‘देख ले दुश्मन हमारी ताकत’…
नाहन, 29 दिसंबर : वैसे तो श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के इलाके की पहचान खेती व बागवानी के साथ-साथ मन मोह लेने वाले झरनों से होती है, लेकिन यहां के नौजवान देश सेवा में भी पीछे नहीं हैं।
पराड़ा गांव के फौजी भूपेंद्र सिंह ने भारतीय सेना में एक शानदार इबारत लिखी है। दरअसल, इंडियन आर्मी की नाॅर्दन कमांड को 24 से 27 दिसंबर तक इंटिग्रेटिड फायर स्ट्राइक के अभ्यास के दौरान का एक वीडियो बनाना था, ताकि इसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा सके। ये टास्क 27 जवानों को दिया गया था, लेकिन इसमें सबसे बेहतरीन वीडियो एडीटिंग पराड़ा के भूपेंद्र सिंह ने की
नाॅर्दन कमांड ने इस वीडियो को वीरवार को ट्विटर पर पोस्ट किया। चार दिन की ट्रेनिंग को एक मिनट 20 सैकेंड में समावेशित किया जाना था। इसकी कसौटी पर भूपेंद्र सिंह बखूबी उतरे। बता दें कि इंटिग्रेटिड फायर स्ट्राइक अभ्यास में सेना के आधुनिक तकनीक वाले हथियारों को चलाकर युद्ध अभ्यास किया जाता है।
नाॅर्दन कमांड ने वीडियो को टैगलाइन भी दी है…..‘हर स्थिति के लिए हर समय तैयार…कहीं भी’। इस वीडियो को देखने के बाद दुश्मन, भारत की तरफ नजरें उठाकर देखने की हिमाकत नहीं कर सकता है।
बता दें कि पराड़ा के रहने वाले जवान भूपेंद्र सिंह इस समय 13 महर (थानपीर) रेजिमेंट में तैनात हैं। वीडियो का बखूबी संपादन (Editing) करने पर जवान भूपेंद्र सिंह को जीओसी (GOC) से प्रशंसापत्र भी मिला है। वीडियो इस बात को भी इंगित करता है कि भारतीय सेना दुश्मनों के बीच प्रतिकूल अप्रत्याशित परिस्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार रहती है। युद्ध अभ्यास में आधुनिक शस्त्रों का भी इस्तेमाल हुआ।
ये वीडियो दुश्मनों को इस बात से भी आगाह करता नजर आ रहा है कि भारतीय सेना आंख उठाकर देखने पर मिनटों में ही अपने दुश्मन को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखती है। खास बात ये भी है कि भूपेंद्र को कंप्यूटर का भी ज्ञान नहीं था। सेना में भर्ती होने के बाद ही कंप्यूटर का ज्ञान हासिल किया। इसके बाद डाटा डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन कोर्स किया। मौजूदा में आईटी इंस्ट्रक्टर बने हैं।
2001 में सेना में भर्ती भूपेंद्र सिंह ने साधारण परिवार से निकल कर इस मुकाम पर पहुंचकर भारतीय सेना में एक अलग पहचान बनाई है।
भूपेंद्र सिंह के परिवार ने कहा कि जब वीडियो के सोशल मीडिया में पोस्ट होने की जानकारी मिली तो बेहद खुशी हुई। परिवार का कहना था कि बेटे में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है।