सूरत में दो महिलाओं ने की आत्महत्या
सूरत
गुजरात में सूरत शहर के दो क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कापोद्रा क्षेत्र में अंबिका विजय सोसायटी निवासी धर्मेशभाई मकवाणा की पत्नी शीतलबेन (35) ने किसी कारण से अपने ही घर में तथा अमरोली क्षेत्र में धारनाथ कांपलेक्स निवासी विश्वनाथ तपन की पत्नी सविताबेन (30) ने भी अपने ही घर में फांसी लगा ली, उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
एक अन्य घटना में सरथाणा क्षेत्र में स्कायनंद हाइट्स की चौथी मंजिल निवासी रामचंद पाखलिया (27) घर में लाइट चालू करते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह अचेत हो गया। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।