सुमन रावत को बनाया जाए सुंदरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी
सुंदरनगर: अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद सुंदरनगर की क्षेत्रीय इकाई की बैठक महासचिव चमन राही की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उस वर्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर चमन राही ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को आ गया है। लेकिन प्रदेश सरकार एक भी ऐसी योजना नहीं ला पाई जिससे अनुसूचित जाति और दलित वर्ग का उत्थान हो सके। भाजपा की जयराम सरकार ने न तो अपने कार्यकाल में 85वां संविधान संशोधन लागू किया और न ही नौकरियों में रोस्टर की व्यवस्था कर सके। जिसके कारण अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के अवसर समाप्त हो कर रह गए है। इस मौके पर प्रस्ताव पारित कर खेल जगत की जानी मानी हस्ती और युवा सेवाएं और खेल विभाग की पूर्व निदेशक सुमन रावत के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने का स्वागत करते हुए मांग उठाई गई कि कांग्रेस पार्टी सुंदरनगर से सुमन रावत को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित करें। इस मौके पर कुलतार सिंह,हरि चंद गोयल, यशवंत सिंह, धर्मी देवी, सुनीता कुमारी, चंद्रवीर, विनोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।