सुनीसीर स्कूल मे तीन सालों से हो रही अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति,अध्यापक नियुक्त करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

उपमंडल द्रंग विधानसभा सुनीसीर का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी मंडी और निर्देशक मंडी से मिला और उनको अपनी माग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मे ग्रामीणों का कहना है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुनीसीर मे 3 सालों से अध्यापको की नियुक्ति नहीं की गई है जबकि स्कूल मे 66 से उपर बच्चों की संख्या है।स्कूल प्रंबधन सीमति की प्रधान उर्मिला देवी ने बताया कि अभी स्कूल मे अध्यापक नियुक्ति की गई थी परतुं 15 दिनों के भीतर ही अध्यापक की प्रतिनियुक्ति राजकीय प्राथमिक पाठशाला बम्बोला हो गई।उन्होंने बताया कि अध्यापक के खाली पद से बच्चों का भविष्य खतरे मे है जिसके लिए हमने एडीसी और शिक्षा विभाग के उप-निदेशक से मांग की है कि स्कूल मे अध्यापक की कमी को जल्द पूरा किया जाए जिससे स्थानीय बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले।
एसएमसी सदस्य बीरी सिंह ने बताया कि इस स्कूल के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिहरी के 3 कमरों से पानी रीसता है जिससे स्कूल भवन को भी खतरा बना हुआ है इसलिए इस भवन की रिपेयरिंग भी की जाए।इस मौके पर SMC प्रधान उर्मिला देवी सदस्य किरन,बंसी,नीलम, भक्त राम,दौलत राम,धनी राम,शीला, पार्वती,खिमे राम, हरीश ठाकुर, अनारकली,संतोष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button