सुजानपुर टीहरा में 29 से होने वाली सेना भर्ती के एडमिट कार्ड जारी
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत अग्निपथ योजना में 29 अगस्त से जिला हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा मैदान में शुरू होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यह एडमिट कार्ड सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ईमेल भी भेजी गई है। अभ्यर्थियों को साफ और स्पष्ट प्रिंट निकालकर एडमिट कार्ड लेकर भर्ती रैली में आना होगा।