सुंदरनगर में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ, CCTV में कैद हुआ वाकया
सुंदरनगर, 14 फरवरी :
सुंदरनगर में तेंदुए का खौफ देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामले में बीबीएमबी कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के नजदीक मंगलवार सुबह करीब 5:33 बजे एक तेंदुआ सरेआम देखा गया। जिसका पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन तेंदुए के सरेआम घूमने से लोगों में खौफ पैदा हो गया, जिससे स्थानीय लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।क्षेत्र की पार्षद रक्षा धीमान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ बेखौफ होकर घूम रहा है। तेंदुए के घूमने का पूरा वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
उधर, वन मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि शिकायत मिली है। वहीं क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।