सुंदरनगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

सुंदरनगर। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को जवाहर पार्क में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी (ना.) धर्मेश रामोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवकों व पूर्व सैनिकों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में धर्मेश रामोत्रा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों द्वारा देश की आजादी के लिए दिए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए आज उन महान विभूतियों को स्मरण करने का दिन है। जिनके योगदान के परिणामस्वरूप आज हम सभी क्षेत्रों में प्रगति कर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में सामने आए हैं। समारोह में  नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, राज्य दलित सोशल रिफार्म के अध्यक्ष समाजसेवी एजी शेख, डीएसपी दिनेश कुमार, महावीर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। एनटीपीसी कोल डैम स्टेशन में महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने परियोजना के सुरक्षा कर्मियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और देश की आजादी में शहादत देने वाले बलिदानों को कृतज्ञता से याद किया। ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर के ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष हेमचंद शर्मा व महासचिव चुनी लाल अवस्थी सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे। सीआरसी सुंदरनगर में संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने ध्वजारोहण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। बीएसएल परियोजना में मुख्य अभियंता संजीव दत्त शर्मा ने ध्वजारोहण किया और पुलिस, एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। विश्व भारती स्कूल में प्रधानाचार्य खेमचंद ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। उच्च पाठशाला डोलधार में सेवानिवृत्त हवलदार बलवंत ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य चमन लाल सहित अन्य अध्यापक व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button