सीनियर सेकेंडरी कलहोग में आयुष वाटिका स्थापित
सोलन
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पाठशाला में आयुष वाटिका विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया । इस मौके पर मोनाल इको क्लब इंचार्ज सविता कुमारी, स्काउट एंड गाइड गाइड इंचार्ज सुदर्शन शर्मा, वोकेशनल नोडल अफसर सविता नेगी, वोकेशनल अध्यापिका नेहा टेंपटा , लीला नेगी तथा संबधित सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
स्कूल प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पारंपारिक आयुर्वेदिक विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और पौधों के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है । कार्यक्रम के तहत उपलब्ध पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए ।इस कार्यक्रम में लेमन ग्रास , तुलसी, अश्वगंधा, बाम ,स्टीविया ,वनअजवाइन , एलोवेरा ,गिलोय छुईमुई,कालमेघ,रीठा,भावरी,
पुदीना ,सेज,करकरा,रोजमेरी, सदाबहार,ब्राह्मी,जंगली गेंदा सहित विभिन्न 30 प्राजातियों के पौधे लगाए गए ।
इन औषधीय पौधों के विषय में विधार्थी जान सके और अपने घर में ही छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज किया जा सके। इस उद्देश्य को लेकर वाटिका की स्थापना स्कूल परिसर में की है। इस मौके पर एसएमसी प्रबंधन समिति के सदस्यों ने और स्कूल के स्टाफ ने भी सहयोग दिया।
पौधारोपण के बाद सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को संदेश दिया की पौधारोपण अभियान में जुड़ कर पर्यावरण का सरक्षणं करे ।