सीएम वर्चुअली करेंगे ऊना के लिए 69.96 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास
ऊना
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 11 अक्तूबर को वर्चुअल मोड से जिला ऊना को 69.96 करोड़ रूपये की सौगात देंगे, जिसका लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से जिला परिषद हॉल ऊना में दिखाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री 39.68 करोड़ रूपये के लोकार्पण करेंगे, जिनमें ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 1.36 करोड़ रूपये से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना परिसर में छह टाइप टू क्वाटर्ज़, 16.15 करोड़ रूपये से चिंतपूर्णी-तलवाड़ा रोड़ भरवाई से पक्का टियाला तक सड़क, 16.93 करोड़ रूपये से उठाऊ बेहड़ जसवां, धर्मशाला महंतां, बीजापुर व तलवाल जलापूर्ति परियोजना, 1.46 करोड़ रूपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना सलूरी और 3.77 करोड़ रूपये से बनी उठाऊ जलापूर्ति योजना ग्राम पंचायत नेहरी-नौरंगा व सलाना-मस्लाना शामिल हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जय राम टाकुर 30.27 करोड़ रूपये से निर्मित होने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे, जिनमें 2.82 करोड़ रूपये से बनने वाले स्टाफ क्वाटर्ज़ भवन चिंतपूर्णी, 11.73 करोड़ रूपये से हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बीत क्षेत्र में छूटे हुए गांवों के लिए बीत सिंचाई परियोजना, 7.23 करोड़ रूपये की लागत से गगरेट विधानसभा के तहत डंगोह, भद्रकाली, नकड़ोह, बवेहड़ मरवाड़ी व रायपुर में 12 टूयबवैल लगाने की परियोजना, 5.29 करोड़ रूपये से गांव जीतपुर बेहड़ी, कुनेरन, गोंदपुर बनेहड़ा, कड व बडोह में आठ टयूबवैलों के सुधारीकरण की परियोजना तथा 3.18 करोड़ रूपये से गगरेट विस में विभिन्न जल आपूर्ति परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत बुनियादी ढांचों के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।