सीएमओ ने की जागृति परियोजना कार्यक्रम की शुरुआत

शुक्रवार को स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग मंडी के सहयोग से जागृति परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और वीडियो जागरूकता कार्यक्रम अभियान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर अभियान कि शुरूआत की गई। जिसमें परिवार नियोजन साधनो का प्रयोग करने से हमें क्या लाभ मिलता है तथा साधन नहीं अपनाने से क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। इन साधनो को हम कहाँ और किससे से प्राप्त कर सकते है, इस विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में पांच प्रश्न पूछे गए जिसने सही जवाब दिया उन लोगो को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम एक दिन में 4 गांव में होगा और 20 दिनो तक इस जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवम नोडल अधिकारी जागृति प्रोजेक्ट डॉ दिनेश ठाकुर जी ने कहा कि इस तरह के अभियान लोगो में जागरूकता आयेगी और नव विवाहिता और गर्भवती के स्वास्थ्य में सुदृढ़ता आएगी तथा उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन से संबंधित जो रूढ़िवादिता भी दूर हो जाएगी। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार शर्मा ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर जी, रोहित वशिष्ठ – जिला समन्वयक प्रोजेक्ट जागृति कि टीम उपस्थित रही।