सावन के पहले दिन सोमवार को उपमंडल कंडाघाट के शिव मंदिरों में रही श्रदालुओं की भीड़
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का उपवास रख कर मंदिरों में जाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की व शिवलिंग पर जल दूध चीनी केसर इत्र दही देसी घी चंदन शहद व भांग चढ़ाया। नगर पंचायत कंडाघाट के सिरी नगर स्थित प्राचीन शिवालय में सावन के पहले सोमवार को लेकर सुबह 7 बजे से श्रदालुओं का मंदिर आना शुरू हो गया था इस दौरान श्रदालुओं का देर साय तक मंदिर में आना जाना लगा रहा। बता दे कि सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है। शिव जी को प्रश्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा अर्चना को जाती है