साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार’ पुस्तक का विमोचन
नयी दिल्ली: आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेंद्रभाई कालूभाई मुंजपारा ने सोमवार को कहा कि प्रतिरक्षा विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, चिकित्सीय योग और बुनियादी चिकित्सा सांख्यिकी के बारे में आयोजित विभिन्न ज्ञानवर्धक सत्रों से देश में आयुर्वेदिक अध्ययन की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा।
मुंंजपारा ने यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में सबसे प्रसिद्ध योग आसनों में से एक सूर्य नमस्कार पर साक्ष्य-आधारित ‘साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार’ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि लोगों को नवीनतम तकनीकी उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उनके लाभ के लिए पंचकर्म प्रक्रियाओं पर वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिरक्षा विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, चिकित्सीय योग और बुनियादी चिकित्सा सांख्यिकी के बारे में आयोजित विभिन्न ज्ञानवर्धक सत्रों से भारत में आयुर्वेदिक अध्ययन की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा। उन्होंने अस्पताल ब्लॉक में नए पंचकर्म कक्ष का भी उद्घाटन किया और एआईआईए के लिए एक ई-रिक्शा और एक सार्वजनिक एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एआईआईए की निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसारी और संस्थान के डीन एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। ‘साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार’ का संकलन एआईआईए के स्वास्थ्यवृत्त और योग विभाग ने किया है।