सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन


सोलन
पाइनग्रोव के 31वें वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने मन मोहा। 20 अक्तूबर को प्रात: कालीन शो में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान गृह सचिव भरत खेड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के आगमन पर उनका बिगुल की धुन पर स्वागत किया। संयुक्त राज्य अमेरिका के विल्सन स्थित सैली बी हॉवर्ड सीनियर स्कूल के प्रिंसिपल मिस्टर रॉबर्ट ग्लैन रीव्स मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ बोर्ड ऑफ मेंबर मिस गैरी ड्यू, एक्सचेंज प्रोग्राम ‘कल्चरल ब्रिजिज़’ के सदस्य मिस्टर रॉबर्ट गाईमन, सैली बी हॉवर्ड स्कूल के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल भी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि भरत खेड़ा स्कूल पहुंचने पर सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कला एवं शिल्प कला, सॉफ्ट टॉयज आर्ट, स्टिचिंग, फोटोग्राफी, रोबोटिक्स तथा अन्य प्रदर्शनियां उत्सुकता से देखी। छात्रों द्वारा बनाई सभी सामग्रियों को मुख्यातिथि द्वारा ख़ूब सराहा गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को आधुनिकतम बदलावों से अवगत रखना एवं इनके विषय में उन्हें शिक्षित करने का यह अत्युत्तम एवं उत्कृष्ट उदाहरण है।

स्टिचिंग में विद्यार्थियों द्वारा अनेक, खासकर वर्तमान चलन के डिजाइन वाली टी शट्र्स को खूब पसंद किया। कला एवं शिल्पकला प्रदर्शनी को देखते हुए उन्होंने कहा कि किसी स्कूल में हैं या किसी आर्ट कॉलेज में शिल्पकारी का ऐसा अत्युत्तम नमूना उन्होंने किसी और विद्यालय में नहीं देखा।

विद्यालय के नवनिर्मित ‘संत सिंह ज्ञानी मैमोरियल स्पोट्र्स सेंटर’ देखकर भरत खेड़ा ने अपनी 2002 की, तत्कालीन डीसी सोलन के रूप में विद्यालय आने की यादें साझा की। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि कैप्टन ए जे सिंह के प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है। विद्यार्थियों की अनेकानेक प्रस्तुतियों को देखकर उन्होंने चुटकी ली कि ऐसा कोई कार्य, ऐसी कोई कला है जो पाइनग्रोव के विद्यार्थियों से छूटी है। 20 अक्तूबर के इस प्रात:कालीन रंगमंचीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सिम्फनी ओर्केस्ट्रा, एवरेस्ट बेस केम्प एक्सपिडिशन, स्कूल वार्षिक रिपोर्ट, भारतीय संगीत के अथाह भण्डार से मोती स्वरुप निकला शांति राग ‘किरवानीÓ का धीमी व् तेज़ ताल में वादन तथा रसिया और तराना बंदिशें, मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी के जीवन व् विलक्षण सूझबूझ पर आधारित स्कूल प्ले खिचड़ी, भारतीय सैनिकों के जीवन व ज़ज्बे को बयान करती, अनेकानेक साहसिक करतबों वाली, अद्भुत नृत्य नाटिका तथा अनेक अन्य प्रस्तुतियां दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button