सवेरा संस्था के निदेशक सुभाष चौहान ने दी जानकारी
जवालाजी | ज्वालाजी रामाकृष्णा होटल में नाबार्ड धर्मशाला व सवेरा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड धर्मशाला श्री अरुण खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ! सवेरा संस्थान के निदेशक श्री सुभाष चौहान ने डीडीएम नाबार्ड व उपस्थित बैंक अधिकारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व अन्य लोगों का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया ! उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों हेतु नाबार्ड के सहयोग से बहुत सी योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही है ! उन्हें उनके ही गाँव में तकनीकी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न किया जाता रहा है ! अगस्त माह में करियाड़ा पंचायत में समूहों के सदस्यों हेतु ढिंगरी मशरूम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण व लन्ज पंचायत में जुट के बैग बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण अगस्त माह में निशुल्क दिया जाएगा ! इच्छुक सदस्य अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाए ! डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला ने बताया कि नाबार्ड द्वारा समूहों की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएँ चलाई जाती है ! इसलिए आप सभी इन योजनाओं का अवश्य लाभ लें ! नाबार्ड द्वारा बिक्री व्यवस्था में भी मदद की जाती है ¡ हिमाचल ग्रामीण बैंक भड़ोली की शाखा प्रबन्धक रानी बीबी व शाखा उप प्रबन्धक आरती ने बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समूह की महिलाओं को हर सम्भव सहयोग देने की बात कही! देहरा विकास खण्ड की पूर्व उपाध्यक्षा व समाजसेवी सुलेखा चौधरी व घलौर व गाहलियां पंचायत की ब्लॉक समिति सदस्या अर्जुन राणा ने महिला शशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को आयवर्धक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया ! रजोल पंचायत की समूह की सचिव रक्षा देवी ने स्वयं सहायता समूह के लाभों के बारे में अवगत कराया! इस अवसर पर संस्थान द्वारा गठित किए गए समूहों का पीएम आई सी. द्वारा अवलोकन किया गया ! इस अवसर पर बैंक अधिकारी, ओम प्रकाश शर्मा, सुमना देवी, सुषमा देवी, संस्थान की कार्यकर्ता रन्जना देवी, संयोगिता देवी व प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे ! कार्यशाला में लगभग 122 महिलाओं ने भाग लिया ! अन्त में भजन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया