सलकनपुर चोरी मामले में बरामद हुआ माल : गृह मंत्री
भोपाल, 19 नवंबर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं और चोरी गया माल भी पूरा बरामद हो गया है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूरा सामान दो बोरों में भर लिया था। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख 28 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गत 15 नवंबर को इस मंदिर में चोरी की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी। अज्ञात व्यक्ति मंदिर के स्ट्रांग रूम में पहुंचने में कामयाब हो गए थे और लगभग छह बोरियों में वे चढ़ावा और नगदी आदि ले जाने में सफल हो गए थे। मंदिर परिसर में पांच पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए तैनात भी किया गया था। लेकिन वे घटना के वक्त मौजूद नहीं थे। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले मंदिर परिसर की कई दिनों तक रैकी की थी। इसके बाद उस समय घटना को अंजाम दिया गया, जब सुरक्षा कर्मचारी सोने जाते थे।
मामले में पड़ोसी नर्मदापुरम जिला निवासी दो आरोपियों अनिल खरे और शुभम कटारिया को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए दो दिन पहले हिरासत में लिया गया था। उन्होंने चोरी की घटना कबूल कर ली और उनसे दो बोरों में भरे रुपए भी बरामद कर लिए गए थे।