सरकार बनने के बाद किसानों का बिजली बिल माफ करेगी कांग्रेस: राहुल
अहमदाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी किसानों का बिजली बिल माफ करेगी और तीन सौ यूनिट बिजली सामान्य उपभोक्ताओं को देगी।
राहुल गांधी ने आज यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद गुजरात में किसानों का तीन लाख रुपये का कर्जा माफ किया जायेगा और कोरोना के कारण हुई मौत पर प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक आपने देखा होगा, अस्पताल के सामने आपने लोगों को देखा होगा। क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने मुआवजा दिया।
गांधी ने कहा कि किसानों का बिजली बिल माफ किया जाएगा और तीन सौ यूनिट बिजली सामान्य उपभोक्ताओं को दी जायेगी तथा तीन हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों के लिए मुफ्त में शिक्षा कांग्रेस पार्टी देगी। उन्होंने कहा कि हजारों स्कूलों को भाजपा सरकार ने बंद किया है।
गांधी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) के समय में गैस सिलेंडर चार सौ रुपए हुआ करता था, जो आज एक हजार रुपए से ज्यादा है और सबसे बड़ी चीज, जिसे मैं खत्म करना चाहता हूं, बेरोजगारी और महंगाई। भाजपा की नीतियों ने छोटे और मध्यम व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। कांग्रेस गुजरात में दस लाख युवाओं को रोजगार देंगी।
राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।