समस्तीपुर में पूर्व मुखिया सुरेंद्र समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर, 20 फरवरी
बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिधिंया बुजुर्ग गांव निवासी एवं पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने सहयोगी सत्य नारायण उर्फ मंत्रीजी के साथ मोटरसाइकिल से चौचाही भरपुरा स्थित ईट चिमनी जा रहे थे। इस दौरान मदिहा देवस्थान के समीप बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत धोषित कर दिया।
इधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य तरूण कुमार ने हत्याकांड की तीब्र निंदा करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले मे आपराधिक घटनाओं मे लगातार वृद्धि हो रही है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले मे पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने मे पूरी तरह विफल साबित हो रही है।