सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया उपतहसील हरलोग का शुभारंभ किया कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए विकास कार्यों का ब्यौरा भी दिया
बिलासपुर
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने उपतहसील हरलोग का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जिससे धार तयून-सरयून के लोगों की करीब 35 वर्ष पुरानी मांग आज पूरी हो गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जहां कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। वहीं विकास कार्यों का बयौरा भी दिया। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से संबंधित होने के कारण ग्रामीणों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि हरलोग में उपतहसील खुलने से इस धार की 10 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा तथा उन्हेें अब अपने राजस्व संबंधित काम करवाने के लिए घुमारवीं नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनका समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाओं पर ही विश्वास करती है जबकि भाजपा हमेशा विकास को तवज्जो देती है। सदर विस क्षेत्र में सडक़ों पर 350 करोड़, पेयजल पर 250 करोड़, विद्युत पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली-पानी की बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि लोग भी फलदार पौधे पर ही पत्थर मारते हैं तथा सूखे पेड़ को कोई पूछता भी नहीं। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में हर खेत को ङ्क्षसचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए गोङ्क्षबदसागर और खड्डों से पानी उठाया जाएगा। इसके लिए साढ़े 5 करोड़ रुपए की दो ङ्क्षसचाई योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है तथा शीघ्र ही अन्य योजनाओं का सूत्रपात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए बिलासपुर के ऐतिहासिक मंदिरों को स्थाई रूप से स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ का प्रोजैक्ट बनाया जा रहा है जिसके लिए मिट्टी परीक्षण का काम इन दिनों सांढू मैदान में चल रहा है। 150 करोड़ रुपए का रोप-वे प्रोजैक्ट मंजूर हुआ है। उन्होंने कहा कि एम्स का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है तथा आगामी माह इसका प्रधानमंत्री विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। कांग्रेस के समय नगरोटा में शुरू हुए हाईड्रो इंजीनियङ्क्षरग कालेज को बंदला में भवन बनाकर शिफ्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएगा। बिलासपुर में पैरागलाईङ्क्षडग को बढ़ावा देने के लिए बंदला में साईट को विकसित किया गया है। इस अवसर पर एस.डी. एम. घुमारवीं राजीव ठाकुर, तहसीलदार जय गोपाल शर्मा, नायब तहसीलदार ओ.पी. शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र, हरलोग पंचायत प्रधान नरोतम , सरयून पंचायत प्रधान अमीचंद, उपप्रधान संदीप, कुहमझवाड़ पंचायत प्रधान रेखा ठाकुर, बल्हचुराणी पंचायत प्रधान सोमा देवी, जिला परिषद सदस्य बी.आर. टैगोर व बिमला देवी, जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढिल्लों, सदर महामंत्री पवन ठाकुर व आई. टी. सैल के हर्ष मैहता भी उपस्थित रहे।