सदर विधान सभा क्षेत्र के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत : सुभाष ठाकुर
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बुधवार को ग्राम पंचायत दरोबड मे संपर्क मार्ग बलग का घाट से बाबा बालक नाथ मंदिर तक और संपर्क मार्ग दरोबड़ से पटेड घाट का विधिवत भूमि पूजन किया और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की वे सदर विधान सभा क्षेत्र के हर कोने से व्यक्तिगत रूप से परिचित हैं और यहाँ की हर समस्या को वे भलीभांति जानते हैं और उसके समाधान के लिए वे निरंतर प्रयासरत है धार टटोह पंचायत विस्तृत रूप से फैली हुई थी अतः सर्वप्रथम उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इसे तीन पंचायतों बाँट कर दो नई पंचायतों का गठन करवाया ताकि कोई भी क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे न रहे और सरकारी योजनाओं का लाभ हर क्षेत्र को मिल सके । लोगों को घर द्वार पर हर सुविधा मुहैया करवाने का लक्ष्य लेकर वर्तमान भाजपा सरकार निरंतर प्रयत्नशील है और समाज के हर वर्ग और क्षेत्र को साथ लेकर चल रही है जिससे भाजपा का ” सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” नारा सार्थक सिद्ध हो सके । उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं की किस प्रकार कोरोना जैसे विपरीत कालखंड के दौरान भी केंद्र और प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकारें जनसेवा के कार्य में जुटी रही और उसके बाद भी भारत जैसे एक बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य में जो उपलब्धि हासिल की गई वो समस्त विश्व में एक रिकॉर्ड है और हिमाचल प्रदेश ने पहली और दूसरी खुराक में प्रथम स्थान पर रह कर जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए समस्त प्रदेश वासी बधाई के पात्र है जिन्होंने सरकार के इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया जो की जनसहभागिता की एक मिसाल है इसके साथ ही उन्होने क्षेत्र मे जारी विभीन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा की कोलडैम उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण साथ लगती पंजगाईं, धौन कोठी, बैरी, देओली, धार टटोह, सोलग जुरासी, बरमाणा, हरनोड़ा और जमथल के लोगों की भविष्य की पेयजल आवशयक्ताओं को ध्यान में रखकर करवाया जा रहा है जिस पर 11 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है इसके अतिरिक्त विधयुत विभाग द्वारा बिजली के पोल बदले जा रहे हैं ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है बेरी नवगाँव सड़क की टायरिंग का कार्य हाल ही मे पूरा हो चुका है और बाद मे उन्होने ग्राम पंचायत बेरी रजादियाँ के कंजयोटा मे महिला मण्डल भवन और जालपा माता मंदिर से जनेतर संपर्क मार्ग का भूमिपुजन भी किया दोनों ही अवसरों मे विभागीय अधिकारियों सहित भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई और स्थानीय जनता ने भारी उत्साह के साथ माननीय विधायक का स्वागत करते हुए उनके पक्ष मे समर्थन का भरोसा दिलाया ।