संविधान दिवस पर राहुल आज अंबेडकर की जन्मस्थली महू में, खड़गे भी रहेंगे साथ

भोपाल, 26 नवंबर (वार्ता) संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्यप्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू जाएंगे।
इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों नेता शाम को महू स्थित डॉ अंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर जाएंगे। इस दौरान उन्हें संविधान की मूल प्रति पुस्तक की फोटोकॉपी भी भेंट की जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों द्वारा ‘संविधान बचाने’ की शपथ भी ली जाएगी।