संतुलित व पोषण आहार को अपने भोजन में नित्य शामिल करें- डॉ. सैजल

सोलन में बनेगा 90 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल
2.35 करोड़ रुपये से बनने वाले बीडीओ ऑफिस का किया शिलान्यास
02 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से सोलन विधानसभा क्षेत्र के सोलन में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के भवन का निर्माण करवाया जाएगा यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भवन की आधारशिला रखने के उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी।
डॉ. सैजल ने महिलाओं कोे पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी को संतुलित आहार व पोषण आहार को अपने भोजन में नित्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतर लोग संतुलित आहार की बजाय बाहर का जंक फूड खाना अधिक पंसद करते हैं। इसका सेवन करने से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को न्योता मिलता हैं। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेने से शरीर स्वस्थ ही नहीं अपितु कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसलिए हमें शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लेना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सैजल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर शपथ दिलाई तथा विभाग द्वारा लगाई गई पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इससे पूर्व राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया और भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा गत एक माह के दौरान पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश ने सोलन के बाईपास में 90 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके 29 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, तरसेम भारती, पंचायत समिति सोलन के अध्यक्ष भीम सिंह, उपाध्यक्ष पंचायत समिति सोलन लक्ष्मी दत्त ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोलन मदन ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा महामंत्री सोलन भरत साहनी, पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष शीला, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र जगोता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, उपमंडल अधिकारी सोलन विवेक शर्मा, खंड विकास अधिकारी सोलन रामस्वरूप चौधरी, सहित अन्य गणमांय लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button