श्री सत्य साई सेवा समिति पहुंची कासन , पीड़ित परिवार को दिया रसोई का सामान

मंडी, ।
श्री सत्य साई सेवा संगठन मंडी गोहर के कासन गाव मे बादल फटने के कारण हुई घटना से पीड़ित परिवार के घर पर गए तथा साई संगठन की तरफ से संवेदना व्यक्त की,उपमंडलाधिकारी गोहर रमन शर्मा के माध्यम से पीड़ित परिवार को रसोई के बर्तन इत्यादि सामान पीड़ित के माता पिता को श्री सत्या साई संगठन मंडी ने दिये तथा भविष्य मे भी इस परिवार को हर मदद करने का भरोसा दिया,श्री सत्य साई संगठन मंडी जिला केअन्य परिवारों से भी मिलेंगे तथा यथा संभव सहायता करेंगे,इस से पहले संगठन के पदाधिकारियों राकेश शर्मा सहायक आयुक्त,जिला मंडी से बैठक की तथा संगठन के द्वारा की जा रही गतिबिधियों से अवगत करवाया ,सेवा संगठन के प्रदेश सयोंजक कुंदन शर्मा, जिला प्रधान किशोरी शर्मा,,पीयूष कपूर,देविंदर्,,तथा मंडी के सयोंजक योगिंदर् पाल सरोच साथ थे,
मंडी। श्री सत्य साई सेवा समिति के पदाधिकारी कासन ग