श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन द्वारा दूसरे दिन की रामलीला का हुआ मंचन
श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन द्वारा दूसरे दिन की रामलीला का हुआ मंचन
श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन द्वारा दूसरे दिन की रामलीला का मंचन हुआ इसमे पहले नवरात्रि को माता दुर्गा की झांकी दिखाई गई कैसे माता दुर्गा ने चड मुंड का संहार किया मंडल की और से प्रदेश वासियों और शहर वासियो को नवरात्रि की बधाई दी।
वही आयोजित मंचन मे नारद मुनी की तपस्या को कामदेव व अप्सराओं द्वारा भंग नही किया जा सका और इस पर नारद मूनी को अभिमान हुआ और वह इस बात को तीनो लोको मे ब्रह्मा विष्णु महेश के आगे गाते रहे
विष्णु भगवान ने नारद का अभिमान भंग करने के लिए एक माया नगरी का निर्माण किया। इस नगर में देवी लक्ष्मी राजकुमारी रूप में उत्पन्न हुईं। इन्हें देखकर नारद मुनि के मन में विवाह की इच्छा प्रबल हो उठी। वह विष्णु भगवान के पास हरि के समान सुन्दर रूप मांगने पहुंच गये भगवान ने उन्हे वानर रूप दिया विवाह समारोह मे पहुच कर नारद मुनि का बहुत उपहास हुआ। नारद मुनि को जब यह पता चला की भगवान विष्णु ने उन्हे सुंदर चेहरा नही एक वानर रूप दिया है तो उन्होने विष्णु भगवान को श्राप दिया की आप राम के नाम से जन्म लोगो और जिस तरह मुझे स्त्री वियोग हुआ है वैसे ही आपको भी होगा विष्णु भगवान ने उनका मान रखने के लिए दिए श्राप को स्वीकार किया और क्षमा याचना की इस पर मुनि ने उन्हे वरदान दिया की आपकी सहायता भी वानर ही करेगे।रामलीला के इस मंचन से सभी को एक संदेश मिलता है की “अपने ज्ञान, पैसे जमीन जायदाद,बल आदि पर कभी भी अभिमान न करे”।
इस मौके पर श्री श्याम सोलन के सदस्य राकेश अग्रवाल मुख्यअतिथी रहे उनके साथ श्री श्याम से राहुल गोयल,नमन गोयल, निशांत गोयल के साथ विशिष्ट अतिथि हमीरपुर से डाक्टर संजीव शर्मा शामिल हुए सभी को प्रधान मुकेश गुप्ता,हरीश मरवाह, राकेश अग्रवाल (बिल्ला) मुकेश भसीन, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र ठाकुर, कुलदीप रावत ने समृती चिन्ह देकर मंडल की और से स्वागत अभिनंदन किया। मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता ने बताया श्री श्याम परिवार सोलन 29 सितम्बर को निकलने वाली भव्य राम बरात मे शामिल राम भक्तो का स्वागत अभिनंदन करेगा व गंज बजार मे भंडारे का आयोजन करेगा। रामलीला मंचन के दौरान पूछे गए स्वालो के सही जवाब देकर मानिक, समायरा सुद और कीर्ति ने इनाम जीते