श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री हरि जी महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण लीलाओं का बखान किया
हरजिनदर ठाकुर की रिपोर्ट:-निर्माणाधीन श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर पट्टा बरावरी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री हरि जी महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण लीलाओं का बखान किया।आचार्य ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण निर्माण 7 वर्ष की आयु में ही बृजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर सम्पूर्ण ब्रजवासियों की रक्षा की व् संपूर्ण संसार को गोवर्धन पूजा का संदेश दिया और गोवर्धन पूजा की व्यवस्था को स्थापित कर दिया। श्री हरि जी महाराज ने कहा कि जब जब संसार में पाप बढ़ता गया तब तब भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण धरती पर अवतरित हुए। आचार्य ने कहा कि पाप की प्रवृत्ति को कम करने के लिए सभी को प्रयासरत रहना चाहिए।अच्छे समय के उत्थान के लिए हमेशा सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। श्री हरि जी महाराज ने कहा कि पटा बरावरी में श्री बांके बिहारी मंदिर प्रगति पर है। इस पुनीत कार्य के लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात श्री बांके बिहारी का यह मंदिर वृंदावन के पश्चात हिमाचल में दूसरे स्थान पर होगा व् पट्टा बरावरी धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डीडी ने दी। उन्होंने बताया कि कथा का रसपान करने के लिए प्रदेश के भिन भिन जिलों से भी श्रद्धालु यहां पोहच रहे है।