श्रावण अष्टमी मेला तेज बरसात में पूर्णाहुति के साथ धूमधाम के साथ संपन्न
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज श्रावण अष्टमी मेला तेज बरसात में पूर्णाहुति के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हो गया
इस बार इस मेला के दौरान लगभग 7 लाख श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया
हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर न्यास के द्वारा यहां पर मेला के दौरान पुख्ता व्यवस्था की गई
सभी विभागों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा गया श्रावण अष्टमी मेला के अंतिम दिन भी तेज बरसात के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे और आज रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब देखते ही बनती थी
श्रद्धालुओं को जगह-जगह पुलिस कर्मियों के द्वारा जत्था में रोका गया और उन्हें बड़े आराम से माता जी के दर्शन के लिए भेजा गया
श्रद्धालुओं ने बारिश में भीगते हुए माता के दर्शन किए
और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया हवन कुंड में आज प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पूर्णाहुति डाली और मेला का विधिवत रूप से समापन किया।