शौर्य सांख्यान ने जेईई मेंस -2022 में 99.56 परसेंटाइल पाकर जिला का नाम रोशन किया शौर्य की दसवीं की पढ़ाई नवज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर से
सुमन डोगरा
बिलासपुर
शौर्य सांख्यान ने जेईई मेंस -2022 में 9 9.56 परसेंटाइल पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन किया है ।जेईई मेन परीक्षा में 8,72,342 छात्र पंजीकृत हुए थे ।जिनमें से 7 ,69,589 छात्रों ने परीक्षा दी थी। शौर्य ने अपनी दसवीं की पढ़ाई नवज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर से की है इसमें शौर्य ने प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया था ।नवज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी शर्मा ने बताया कि यह बालक पहले ही पढ़ने में उत्कृष्ट था।उन्होंने बताया कि शौर्य के उत्कृष्ट योग्यता के अनुसार सहयोगी अध्यापक उसका मार्गदर्शन लगातार करते रहे हैं जिसके फलस्वरूप इस मुकाम पर पहुंचा है ।उन्होंने बताया कि यह शौर्य की लग्न ,मेहनत और व्यवहार का परिणाम है । उन्होंने शौर्य के उज्जवल भविष्य की कामना की है। शौर्य ने इसका श्रेय परमपिता परमात्मा, गुरुजनो,दादा-दादी, नाना-नानी,माता पिता तथा अपनी बहन को दिया है। शौर्य का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस हासिल करना है।