शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
अधिकारियों ने कहा कि नागबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा,“जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की तो छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं। इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।”
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है।