शोपियां के बगीचे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला गोलियों से छलनी शव
श्रीनगर
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को पुलिस ने एक बगीचे से एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुलवामा के राजपुरा निवासी मंजूर अहमद नांगरू (30) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का गोली से छलनी शव बाग में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। वही शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है । इस मामले से सम्बन्धित आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।