शैल आश्रम शीतलपुर में धूमधाम से मनाई गुरु पूर्णिमा भक्तो ने गुरु पूजन के बाद ग्रहण किया प्रशाद
बददी, 13 जुलाई।
सचिन बैंसल
गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बद्दी के शीतलपुर स्थित सेल आश्रम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर सात दिन पूर्व से ही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । कथावाचक प्रकाश चंद शैल ने बताया कि साल में 1 दिन गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है ।इस दिन शिष्य गुरु को कुछ ना कुछ भेट करते हैं ओर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु आत्मा और परमात्मा को मिलाने वाला एक वह पुल है जिस से गुजर कर मनुष्य की आत्मा का मिलन परमात्मा से होता है। उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान मनुष्य के जीवन में सबसे उच्च है वह जो गुरु की सेवा करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। बुधवार को सुबह हवन कर कर भागवत कथा की पूर्णाहुति डाली गई और उसके बाद से संकीर्तन शुरू हुआ और बारंबार करके सभी लोगों ने गुरु पूजन किया और गुरु पूजन करने के बाद भंडारा शुरू किया गया और भंडारा देर शाम तक चलता रहा ।इस मौके पर विजय कुमार बैंसल गुरचरण, चमन लाल, रामलाल, अवतार सिंह ,सुरेश ठाकुर, अमन कौशल, किरण कौशल, सिकंदरा देवी, कमलेश , शकुंतला देवी, आशा रानी, कौशल्या देवी, चंचल, विमला देवी ,जीतराम समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।