शूलिनी विवि द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन
सोलन, 05 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय एवं ग्राम पंचायत संहोल ने सनहोल पंचायत अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल ग्लानक के परिसर एवं उसके आसपास वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया. देवदार, बाण, चिनार, कफल आदि वृक्ष लगाए गए।
विवेक शर्मा, उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सोलन, तेज प्रकाश, वन रेंजर अधिकारी, और संजय शर्मा, उपायुक्त डीसी सोलन के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। नरेश शर्मा जेई पंचायती राज, और रमेश शर्मा, प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सोलन ने भी देवदार, बाण, चिनार, के पेड़ लगाए। वन रेंजर अधिकारी ने बताया की वह पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड्स को आश्वासन देकर पौधों के अस्तित्व को सुनिश्चित करेंगे । वृक्षारोपण अभियान में राजकीय उच्च विद्यालय ग्लेनक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग भी लिया।
शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व एनएसएस, एनसीसी के विद्यार्थियों ने एक-एक पौधा लगाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। शूलिनी विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगाऔर शूलिनी विश्वविद्यालय पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है और आसपास की पंचायतों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों को जारी रखेगा शूलिनी विश्वविद्यालय में लैंडस्केप और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के निदेशक सुरेश शर्मा ने कहा, उन्होंने आगे कहा की हमने 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और पौधों का अस्तित्व भी सुनिश्चित होगा।