शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन को कार्यालय बनाने के लिए शहर में मुहैया करवाई जाए जमीन
सोलन – शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ राजीव सहजल से प्रधान धर्मपाल ठाकुर की अध्यक्षता में मिला। इस दौरान प्रधान धर्मपाल ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री डॉ राजीव सहजल का जोरदार स्वागत किया और अपनी मांगों को लेकर मंत्री डॉ राजीव सहजल को ज्ञापन सौंपा।
प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने मंत्री डॉ सहजल को बताया कि फोरलेन कार्य के चलते शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का कार्यालय बिल्कुल खत्म हो गया है, अब उनके पास कार्यालय को बनाने के लिए स्थान नहीं है, अतः उन्हें सोलन शहर में यूनियन के कार्यालय के लिए जगह मुहैया करवाई जाए। इसके अतिरिक्त पिछले काफी समय से आरटीए की बैठक नहीं हुई है, इसे भी जल्द करवाए जाए, ताकि उनके ऑटो यूनियन के ट्रांसफर व अन्य पेंडिंग पड़े कार्यों को शीघ्र करवाए जाए। मंत्री डॉ राजीव सहजल ने शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑटो रिक्शा यूनियन की इन मांगों को पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने बताया कि मंत्री डॉ राजीव सहजल ने यूनियन की मांगों को मंत्री डॉ राजीव सहजल ने ध्यानपूर्वक सुना है औऱ जल्द समाधान का आश्वसन दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कार्यालय न होने से उन्हें यूनियन के संचालन के लिए बहुत मुश्किल आ रही है। उन्हें अपने ऑटो खड़े करने के लिए भी शहर भर में स्टैंड नहीं है, मंत्री डॉ सहजल से इस मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया है। इस अवसर ऑटो रिक्शा यूनियन के सभी पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों ऑटो रिक्शा ओप्रेटर्स मौजूद रहे।