शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन की चार टीमों के बीच हुआ क्रिकेट मैच
28 अगस्त को बसाल के हेलीपेड पर शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन की चार टीमें जिसमें शामती ऑटो स्टैंड, रिबोन ऑटो स्टैंड, बाई पास ऑटो स्टैंड और चंबाघाट ऑटो स्टैंड के रिक्शा चालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेश कश्यप ने भी शिरकत की और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।इन मैचों में ऑटो स्टैंड शामती प्रथम स्थान और ऑटो स्टैंड रबोन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इन मैचों को सफल बनाने में भूपेंद्र जग्गी का एहम योग दान रहा।यूनियन द्वारा इस मैच में भोजन का भी प्रबंध किया गया। इन मैचों का मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों के बीच आपसी प्रेम भाव को बढ़ाना और एक सेहतमंद जीवन के प्रति जागरूकता उत्तपन्न करना है।