शिमला में HRTC के कंडक्टर आज से भूख-हड़ताल पर, मांगें न मानने पर छोड़ देंगें काम
शिमला| सूबे में एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन आज से शिमला में एचआरटीसी मुख्यालय के बाहर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे। 22 जुलाई तक प्रदेश के सभी मंडलीय कार्यालयों में क्रमिक भूख हड़ताल का दौर जारी रहेगा। ऐसे मेेंं अगर सरकार द्वारा एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता हैं तो फिर एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन 22 के बाद काम छोडऩे का फैसला भी ले सकता है। हालांकि एचआरटीसी प्रबंधन ने कंडक्टरों की समस्या सुलझाने के लिए दस दिनों का समय मांगा है। हिमाचल पथ परिवहन कंडक्टर यूनियन ने वेतन विसंगतियों के खिलाफ फिर से सरकार को घेरने की तैयारी शुरू की है।
प्रदेश के सभी डिपो से मंगलवार को एचआरटीसी के कंडक्टर शिमला पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्णमल धर्मशाला में आयोजित यूनियन की बैठक में भाग लिया। बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि कंडक्टर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा काम छोडऩे की डेट भी जल्द तय की जाएगी।