शिमला में 15 हजार परिवारों को मिलेंगे मुफ्त पेयजल कनेक्शन
हिमाचल की राजधानी शिमला में अगले सात महीने के भीतर 15 हजार परिवारों को मुफ्त पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। शिमला शहर से सटे पंचायती इलाकों और रोहड़ू क्षेत्र में पेयजल सुविधा से वंचित परिवारों को यह कनेक्शन मिलेंगे। जलशक्ति विभाग ने अगले साल मार्च तक यह सभी कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार जिला शिमला में 1.73 लाख परिवार हैं जिन्हें जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से जोड़ा जाना है। 31 अगस्त तक 1.58 लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अब सिर्फ 15 हजार घर बचे हैं। इन्हें भी सात महीने के भीतर पेयजल कनेक्शन मिल जाएंगे।