शिमला में पानी की समस्या को लेकर रातभर धरने पर बैठे रहे MLA राकेश सिंघा व किसान सभा के सदस्य
शिमला। शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में पानी न आने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठियोग के विधायक व हिमाचल किसान नेता राकेश सिंघा की अध्यक्षता में लोगों ने एसजेपीएनएल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। और पूरी रातभर SJPNL कंपनी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। राकेश सिंघा का आरोप है कि पानी की सप्लाई में गड़बड़ी की जा रही है और कंपनी की ओर से इसकी सही टाइमिंग तय नहीं की जा रही है। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राकेश सिंघा का कहना है कि बरसात होने के बावजूद लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अब लोगों के सामने धरना प्रदर्शन करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। इससे पहले ठियोग में भी इसी तरह की हालात थे अब कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले दिनों में पानी की समस्या में सुधार नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे और इसकी जिम्मेवारी कंपनी की होगी। हिमाचल किसान सभा और पानी संघर्ष समिति की ओर से सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया गया है कि जो भी कंपनी के कर्मचारी है वह पानी के आवंटन में गड़बड़ी करते हैं।
एसजेपीएनएल कंपनी की ओर से दावा किया जाता है कि शहर को लगभग 48 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह पानी की सप्लाई कहां जाती है जो कि लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। किसान सभा की ओर से इस मामले में एक ज्ञापन भी कंपनी को सौंपा गया।