शिमला में खाई में गिरी कार, शिक्षक की मौत
शिमला:पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत खाबल के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ एक कार गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक पाठशाला खाबल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र सिंह (50) निवासी झेलटवाड़ी शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद कार में घर लौट रहा था। इस दौरान चिड़गांव-खाबल रोड पर खाबल से थोड़ी दूरी पर कार अचानक अनियंत्रित हाेकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना खौफनाक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि सड़क कच्ची व उबड़-खाबड़ होने के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।