शिमला में कार की बोनट पर घसीटा युवक

शिमला। राजधानी शिमला में तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने एक व्यक्ति को कार की बोनट पर घसीटते हुए ले गया है। मामला शिमला के लक्कड़ बाजार का है जहां एक व्यक्ति को एक कार चालक ने कार की बोनट पर घसीटते हुए ले गया लेकिन असली मामले का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते इन दोनों व्यक्तियों में पुरानी रंजिश चली है जिसके चलते एक व्यक्ति ने गाड़ी वाले को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी तो दूसरा व्यक्ति गाड़ी की बोनट पर चढ़ गया।जिसके बाद कार के अंदर बैठा व्यक्ति अपनी कार को लक्कड़ बाज़ार बस स्टैंड की ओर ले गया। उसी दौरान व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्ठ्ठा हो गए और चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक महिला ने भी चालक पर हाथ साफ किया। विवाद के चलते सड़क की दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था। दोनों तरफ से एक दूसरे के साथ मारपीट की गई. वहीं, गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर असल कारण तलाश रही है।फिलहाल मेडिकल के लिए चालक को डीडीयू अस्पताल लाया गया है।