शिमला पुलिस ने सोलन से एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है
शिमला में आये दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती है जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है इसी के चलते शिमला पुलिस, पीओ सेल ने एक घोषित अपराधी जितेंद्र को गिरफ़्तरार किया है जो ज़िला सोलन के अर्की निवासी बताया जा रहा है इस व्यक्ति को पुलिस थाना ढली में दर्ज एफआईआर संख्या 207/2019 के तहत 379,34 आईपीसी के मामले में अपराधी घोषित किया गया था इसपर लोहा शटरिंग प्लेट चोरी के आरोप है। आरोपी को आगे की जांच के लिए एसएचओ ढल्ली को सौंप दिया गया। और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।