शिमला, तड़के एक फर्नीचर हाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी
शिमला, 15 फरवरी :
कुमारसेन उपमण्डल के अंतर्गत विथल में बुधवार तड़के एक फर्नीचर हाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने बहुमंजिला व्यवसायिक भवन को अपने आगोश में ले लिया। आग लकड़ी के स्टोर में फैल गई, जो काफी बड़ा है।
भीषण अग्निकांड में संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फायर कर्मियों के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आग बुझाने में जुटी है। झाकड़ी और रामपुर से फायर टेंडर बुलाए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। 15 दमकल कर्मियों व एनडीआरएफ के 20 जवान बचाव कार्य में डटे हैं। आग लगने की वजह का पता नही चल पाया है।