शिमला के चक्कर बैरियर पर HRTC बस और रेलिंग के बीच फंसी महिला, बाल-बाल बची महिला की जान
शिमला के चक्कर बैरियर पर HRTC की बस और रेलिंग के बीच एक महिला अचानक फंस गई जानकारी के अनुसार महिला बस में चढ़ने लगी थी लेकिन बस और रेलिंग के बीच की दूरी बहुत कम होने के कारण महिला करे टांगें रेलिंग और बस के बीच फंस गई जिसके बाद लोगों ने महिला को यहां से निकाला जिसका वीडियों सामने आया है वहीं महिला का मेडिकल करवाया गया है जिसमे महिला को हल्की चोट लगने की बात सामने आई है। वहीं बस चालक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।