शिमला के गंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव


देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है बुधवार से ही मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया था वहीं गुरुवार को भी कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिमला के गंज बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी सभी लोग भक्तिरस में डूबे नज़र आये मंदिर के मुख्य पुजारी शम्भू नोटीआलक ने बताया कि यहां दो दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे पहले दिन प्रातः पांच बजे से भजन कीर्तन शुरू हो जाता है जो अगले दिन भी जारी रहता है उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता में जीवन मे आने वाले दुखों का उपाय बताया गया है उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत धारण करता है जो उसके सभी दुखो का भगवान श्री कृष्ण निवारण करते हैं और उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।