शिक्षा नीति पर आजादी के बाद से जितना कार्य होना चाहिए था वो नहीं हुआ: सुरेश भरद्वाज
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा नीति पर जितना कार्य आजादी के बाद से होना चाहिए था वो नहीं हुआ। अब 2021 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से हटकर भारतीय शिक्षा नीति पर काम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई थी। उसी के अनुसार प्रदेश सरकार आवश्यकता अनुसार स्कूल और कॉलेज खोल रही है।