शहर में पेयजल संकट, 3-4 दिन बाद मिल रहा पानी…. – गिरी व अश्वनी पेयजल योजना में आई गाद, बढ़ी मुश्किलें
सोलन
बीते 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर में पेयजल संकट गहरा गया है! अल्टरनेटिंव डे पर लोगों को मिलने वाला पानी अब 3 से 4 दिनों बाद मिल रहा है! कारण अश्वनी गिरी पेयजल योजना में भारी बारिश के बाद आई सिल्ट है! इससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है! आलम यह है कि शनिवार को तो पूरे शहर में पाने का कट ही रखा गया! ताकि पानी स्टोर किया जा सके! लेकिन लगातार होती बारिश के कारण दोनों पेयजल योजना से पानी का फ्लो कम आया और पर्याप्त मात्रा में स्टोर नहीं हो सका! नतीजनतन निगम शहर वासियों को एक दिन छोड़ कर पानी नहीं दे पा रहा!
कुछ वार्डो में हुई सप्लाई, कुछ में आज होगी…
शनिवार को पूरे दिन शहर में पानी का कट रहा! कुछ पानी भी स्टोर हुआ ! जिसे रविवार को शहर के वार्ड 5, 6, 11, 12, 13, 14 में छोड़ा गया! वहीं निगम कुछ वार्डो में सोमवार को पानी छोड़ने की भी योजना बना रहा है! ऐसे रविवार को जिन वार्डो में पानी छोड़ा गया वहां के लोगों को कुछ राहत जरुर मिली!
रोजाना चाहिए 18- 20 लाख गेलन,
सोलन शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है! निगम की माने तो रोजाना शहर को पानी देने के लिए करीब 18 से 22 लाख गैलन पानी की आवश्यकता होती है! लेकिन इन दिनों बरसात आने के कारण करीब 8 से 10 लाख गैलन ही पानी मुहैया करवाया जा रहा है! ऐसे में शहर वासियों को पानी देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!
बॉक्स
बरसात में पानी की दिक्क़त आती है! इस बार भी कम पानी मिल रहा है! नतीजतन अब शहरवासियों को 3-4 दिन पानी दिया जा रहा है! जैसे ही पानी की सप्लाई बढ़ेगी, फिर पुरानी व्यवस्था कर दी जाएगी!
राजीव कोडा, डिप्टी मेयर, नगर निगम सोलन