शहर के मालरोड पर खिलौनों की दूकान में रेड़ करने पहुंची बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) की टीम
सोलन, 12 जनवरी : शहर के मालरोड पर खिलौनों की दूकान में रेड़ करने पहुंची बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) की टीम को उस समय बेरंग लौटना पड़ा जब यहां मौजूद व्यापारियों ने इकट्ठा होकर हंगामा कर दिया।
बताया जा रहा है कि टीम खिलौनों की क्वालिटी चेक करने यहां पहुंची थी। लेकिन यहां व्यापारियों ने इकट्ठा होकर टीम को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों के विरोध के कारण टीम को यहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक 4 लोग सोलन के मालरोड पर आनंद कॉम्प्लेक्स में एक खिलौनों की दुकान पर पहुंचे। इन लोगों ने अपने आप को BIS की टीम बताया और कहा कि वे खिलौनों की क्वालिटी चेक करने आए हैं। टीम के साथ पुलिस भी थी। इस पर वहां इधर-उधर के दुकानदार भी जमा हो गए। व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने यहां आने पर कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है, इसलिए वे रेड करने आए हैं। जबकि, दूसरी ओर वहां आए अधिकारियों ने इस आरोप को गलत बताया। एक अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में खिलौनों की क्वालिटी चेक की जा रही है। इसी मुहिम के तहत यहां भी रेड के लिए आए थे, लेकिन अब रेड को स्थगित कर दिया गया है। व्यापार मंडल के महासचिव पंकज वर्मा ने कहा कि इन अधिकारियों ने रेड के समय कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है। इसलिए हम यहां रेड करने आए हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यापार मंडल के महासचिव की ही दुकान रेड के लिए चुनी गई। हम कोई चोर नहीं हैं, हम खिलौने नहीं बनाते। पूरे बिल के साथ माल दिल्ली से आता है। उन्होंने कहा कि यह छोटे दुकानदारों को दबाने वाली कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।