शरारती तत्वों ने बरोटी में किसान के घास के कोठे को जलाया

सुंदरनगर। उपमंडल के सोहर गांव में शरारती तत्वों ने एक किसान के घास के कोठे को आग लगा दी। इस घटना में किसान के पशु चारे के लिए रखे करीब 100 पुला घास जल गए। सुंदरनगर पुलिस थाना में इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थान में दर्ज कराई प्राथमिकी में कृपा राम पुत्र जियणू राम निवासी सोहन डाकघर बरोटी ने बताया है कि रात अज्ञात शरारती तत्वों ने उसके गौशाला के निकट बनाए घास के कोठे को आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में उसके 100 से अधिक पुले घास के जल गए। जिनकी कीमत करीब 15 हजार रुपये थी। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में इस आगजनी को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।