व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मृतक का कोई भी नाम पता मालूम नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ऊना। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने साधु वेशधारी अज्ञात मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक की एक टांग पहले ही कटी हुई थी। लिहाजा पुलिस ने लाश के पास से बैसाखियां भी बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन परिसर में बाद दोपहर किसी व्यक्ति ने साधु वेश धारी व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े देखा। वहीं घटना के संबंध में रेलवे के अधिकारियों और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मचारियों ने जब इस क्षेत्र व्यक्ति की जांच पड़ताल की तो वह मृत पाया गया। आरंभिक जांच में मृतक का कोई भी नाम पता मालूम नहीं हो पाया। रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम चंद ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है।