वैशाली में 395 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 395 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात चांद सराय चौक के निकट वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक को रूकने इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। ट्रक की तलाशी के दौरान हिमाचल प्रदेश निर्मित 395 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रूपये है। मामले की छानबीन की जा रही है।