वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
हाजीपुर , 04 सितंबर (वार्ता) बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात करहरी गांव के निकट संदेह के आधार पर एक स्कार्पियो को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान 40 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रूपये है।
सूत्रों ने बताया कि कारोबारी कुंदन कुमार और चालक विष्णु को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।