वेतन विसंगतियों से कृषि प्रसार अधिकारियों में रोष
सोलन
प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक कंवर ने कहा है कि कृषि विभाग के तहत कृषि प्रसार अधिकारियों को चार वर्ष के डिग्री कोर्स के बावजूद फोरैस्ट गार्ड और बस कंडक्टर से भी कम वेतनमान प्रदान किया जा रहा है जिससे कृषि प्रसार अधिकारियों में रोष है। उन्हें वर्तमान में 2 वर्षों के सेवाकाल के बाद भी 5910/20200/2400 का वेतनमान दिया जा रहा है जबकि इस पद के लिए उनकी योग्यता बी.एससी. एग्रीकल्चर चार वर्षीय डिग्री के साथ मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों से पूरी हुई है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग में 95 प्रतिशत कृषि प्रसार अधिकारी वर्तमान में बी.एससी. चार वर्षीय डिग्री धारक सेवाएं दे रहे हैं जबकि जमा दो योग्यता वाले क्लर्क, बस कंडक्टर और फोरैस्ट गार्ड भी अन्य विभागों में वर्तमान में दो वर्षों की सेवाओं के बाद 10300/ 34800 व 3200 का पे स्केल प्राप्त कर रहे हैं। संघ के मुख्य सलाहकार डा. सचिन धीमान, मनु नाग आदि ने सरकार से वेतन विसंगतियों को दूर करने का, आग्रह किया है।